Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर में 21 फरवरी को लगेगा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला, युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार का दिया जायेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण

सुपौल। ग्रामीण स्तर पर गरीबी निवारण हेतु रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार ने अच्छी पहल की है। बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत छातापुर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला लगने जा रहा है। यह मेला मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय परिसर स्थित मिथिला प्रगति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ परिसर में 21 फरवरी को लगाया जायेगा। मेला में भागीदारी सुनिश्चित कर रोजगार, स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण का लाभ उठा सकते हैं। बीडीओ रीतेश कुमार सिंह ने प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर प्रखंड क्षेत्र के लिए रवाना किया। बीडीओ ने बताया कि यह प्रचार वाहन गांव गांव जाकर लोगों को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला की जानकारी देंगे। बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जीविका सुपौल की ओर से ग्रामीण युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं संबंधित प्रशिक्षण नि:शुल्क रूप से दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी के लिए शैक्षणिक योग्यता साक्षर से उच्च कक्षा तक तथा उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित है। मेला में शामिल होने के लिए आवश्यक दस्तावेज शैक्षणिक एवं उम्र प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना होगा। इसके अलावे उपलब्धता रहने पर ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉबकार्ड, बीपीएल कार्ड भी ला सकते हैं। 



कोई टिप्पणी नहीं