सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़-भपटियाही परिसर में बने शौचालय टैंक में रविवार को एक भैंस गिर जाने के कारण स्थानीय ग्रामीणों ने दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद भैंस को सुरक्षित निकाला गया। बताया जाता है कि सरायगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी बाल किशुन यादव के लगभग 70 हजार कीमत की भैंस उसके घर से भाग कर सीएचसी के शौचालय टैंक में गिर कर गंभीर रूप से फंस गया था। जिसे कड़ी मसक्कत के बाद शौचालय टैंक से निकला गया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधक द्वारा शौचालय के टैंक में ढक्कन नहीं लगवाया गया था। जिसके कारण यह घटना घटी है। जिसे देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई।
सरायगढ़-भपटियाही : सीएचसी की लापरवाही से शौचालय के टैंक में फंस गया भैंस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं