कहा-अगर समस्या का निदान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन सुपौल। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक के नाम ...
- कहा-अगर समस्या का निदान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन
सुपौल। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक के नाम एक ज्ञापन डाक के माध्यम से समर्पित किया। ज्ञापन में श्री झा ने कहा कि गढ़ बरुआरी रेलवे स्टेशन सहित कई रेलवे स्टेशनों पर भीषण गर्मी को देखते हुए पंखा की समुचित व्यवस्था की जाय। साथ ही पीने की पानी की समुचित व्यवस्था भी करें। क्योंकि भीषण गर्मी में आमलोगों व यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताया कि रेलवे स्टेशन पर ना तो पीने की पानी की व्यवस्था है और ना ही गर्मी से बचने के लिए पंखा की समुचित व्यवस्था की गयी है। इसलिये अविलंब इन समस्या को दूर किया जाय। नहीं तो इस समस्या को लेकर वे आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं