Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जन सुराज की छातापुर ब्लॉक कमिटी की बैठक हुई सम्पन्न



सुपौल। जन सुराज मुहिम को मजबूती देने के लिए जिले के छातापुर प्रखण्ड में आयोजित बैठक रविवार को संपन्न हो गई। इस बैठक की अध्यक्षता जन सुराज संस्थापक सदस्य शशि कुमार यादव ने की। इस बैठक में प्रखण्ड कार्यवाहक समिति के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।


बैठक की अध्यक्षता कर रहे शशि कुमार यादव ने कहा, "व्यवस्था परिवर्तन और जन चेतना के दृष्टिकोण से जन सुराज कार्यक्रम राज्यव्यापी अभियान है। बिहार में सत्ता परिवर्तन से राज्यवासियों का भला होने वाला नहीं है। इसके लिए व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता है। यह तभी संभव है जब बिहार वासी अपने मताधिकार का सही उपयोग करें।"

इस बैठक के मुख्य वक्ता एसएन पब्लिक स्कूल के संयोजक दीपक मिश्रा ने बताया कि जन सुराज की विचारधारा सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास की है। इसलिए राजनीति में सही सोच और समाज की समस्याओं का समाधान करने वाला नेता चाहिए। वर्तमान समाज में दूरदर्शी नेताओं की जरूरत है जो बिहार की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर बात करें।

जन सुराज से जुड़े जीबछपुर के सरपंच विनोद कुमार साहनी ने प्रशांत किशोर की मुहिम के बारे में कमेटी में शामिल लोगों को विस्तार पूर्वक बताया। छातापुर प्रखण्ड की कमिटी में शामिल जनप्रतिनिधियों की यह औपचारिक बैठक थी, जो उधमपुर पंचायत में संपन्न हुई।

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी पदयात्रा और सभाओं के जरिए बिहार के जन-जन तक पहुंच रहे हैं। प्रशांत किशोर जनता का सुंदर राज स्थापित करना चाहते हैं। पीके का कहना है कि बिहार की जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य और राज्य में ही रोजगार जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना और बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करना हमारा मकसद है।

प्रखण्ड कमिटी की बैठक में जन सुराज द्वारा चलाए जा रहे “हर घर जन सुराज” कैम्पेन पर भी चर्चा हुई, जिसके अंतर्गत पूरे बिहार में 1 करोड़ जन सुराज सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में दीपक दिग्गज, सकल देव मंडल, श्यामदेव कामत, विनोद कुमार साहनी, दीपक झा, राजेश मुखिया, परवेज अहमद, टिंकू झा, देवनारायण मेहता आदि तमाम सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी रही।

कोई टिप्पणी नहीं