सुपौल। किशनपुर प्रखंड मुख्यालय के सामने कुछ ही दूरी पर अवस्थित शिवपुरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 स्थित ढोढाय मंडल बालिका उच्च विद्यालय से मेहता टोला तक जाने वाली सड़क निर्माण में बरती जा रही धांधली को लेकर बुधवार को ग्रामीण ने योजना स्थल पर संवेदक के विरुद्ध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि जिला परिषद मद से बन रहे सड़क में संवेदक के द्वारा अपने स्वार्थ के लिए विद्यालय जमीन होकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस सड़क के बनने से उत्तर दिशा से बरसात के दिनों में आ रही पानी का भी रूकावट हो जायेगी। वहीं संवेदक के द्वारा योजना में बड़े पैमाने पर धांधली बरती जा रही है। जिसको लेकर निर्माण कार्य को रोक दिया गया। जब तक लोगों ने कहा कि यहां पर बोर्ड भी नहीं लगाया गया है, जब तक लोगों को एस्टीमेट की जानकारी नहीं दी जाति एवं अन्य सभी मांगें पूरी नहीं की जायेगी, तब तक सभी ग्रामीण इस कार्य को रोके रहेंगे। इस बाबत जिला परिषद सदस्य हसनैन नोमानी ने बताया कि वे पूर्व के बने सड़क पर ही निर्माण कार्य कर रहे हैं। कार्य में अनियमितता का जब कभी भी जांच होगा, हम कराने के लिए तैयार हैं।
किशनपुर : सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता के विरोध में किया प्रदर्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं