सुपौल। किशनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 स्थित बौराहा पैक्स गोदाम के समीप सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते हैं परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि बौराहा पंचायत के वार्ड 07 अरहा गांव निवासी विशंभर यादव के पुत्र 15 वर्षीय भूषण कुमार रविवार को सुपौल से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बौराहा पैक्स गोदाम के समीप सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता विशंभर यादव ने बताया कि दो माह पहले सुपौल में पढ़ाई करने के लिए गया हुआ था। उन्होंने कहा कि उसके पुत्र भूषण कुमार का नामांकन महादेव उच्च विद्यालय नौआबाखर में वर्ग 10 क्लास में था। कहा कि सोमवार से उसके विद्यालय में मासिक परीक्षा प्रारंभ होने वाला था। मासिक परीक्षा देने के लिए वे सुपौल से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान उसकी मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। मृतक तीन भाई थे। बेटे की मौत की खबर मिलते ही माता राधा देवी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि परिजनों ने लाश का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जहां पंचायत के प्रतिनिधि के समक्ष आवेदन देकर कहा कि लाश का पोस्टमार्टम नहीं करना है।
किशनपुर : परीक्षा देने के लिये सुपौल से घर लौट रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं