Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : विद्यालय के दीवाल निर्माण में बरती जा रही अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन



सुपौल। क‍िशनपुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय महीपट्टी के दीवाल निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। इसी को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा संवेदक पर भड़क गया। आक्रोशित ग्रामीण कार्य स्थल पर प्रदर्शन करते हुए विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ग्रामीण रामस्वरूप यादव, रंजन यादव, अनमोल कुमार यादव, निखिल कुमार सिंह, संजय यादव, रंजीत कुमार यादव, उमेश यादव, लाल सिंह, चंद्र किशोर साह, राम प्रसाद साह, लक्ष्मण साह, चन्द्रदेव सुतिहार, सुरेश मंडल आदि ने बताया कि स्कूल की चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू होने के समय से ही जेई को योजना बोर्ड लगाने के लिए अनुरोध करते रहे, लेकिन योजना बोर्ड नहीं लगाया जा रहा है। कहा कि योजना बोर्ड लगने के बाद पता चलता है कि कार्य कितने की लागत से हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि पुराने चाहरदिवारी को तोड़ दिया गया है। जबकि पुराने पिलर में ही नए सिरे से चारदीवारी निर्माण कि जा रहा है। कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी ठेकेदार और जेई कार्य स्थल पर योजना बोर्ड लगना मुनासिब नहीं समझ रहा है। कहा कि बिना एस्टीमेट का ही घटिया किस्म के ईट, बालू, सीमेंट आदि सामान का इस्तेमाल किया जा रहा है। उधर स्कूल के एचएम मो जियाउल हक यजदानी ने कहा कि संवेदक को पहले ही योजना बोर्ड लगाने और एस्टीमेट के अनुसार कार्य करने के लिए कहा गया था। लेकिन वह अपने मनमानी अनुसार कार्य कर रहे हैं। उधर संवेदक अजय कुमार चौधरी ने बताया कि 04 लाख 93 हजार की लागत से हो रहा चाहरदीवारी निर्माण कार्य में कोई अनियमितता नहीं बरती गई है। कुछ ग्रामीण मन मुताबिक काम नहीं होने के कारण इसका विरोध कर रहे हैं। कहा कि ईट भट्ठा मालिक के द्वारा कुछ घटिया किस्म के ईट भेजा गया है। जो उसे वापस कर सही ईट मंगाया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं