Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : टायर फटने से दही लदा कंटेनर एनएच पर पलटा, बाल-बाल बचे चालक व खलासी



सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार अंतर्गत गांधीनगर में एनएच 57 पर मंगलवार को सुधा दूध कंपनी का दही लदा एक कंटेनर बीआर 01 जीएफ 8609 अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना राघोपुर पुलिस को दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को सड़क से हटाने का प्रयास में जुट गई। गाड़ी पलटने से एनएच 57 के एक लेन में करीब 02 घंटे तक वाहनों का आवागमन बंद हो गया था। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई है। जानकारी देते हुए कंटेनर के चालक तिलक महतो ने बताया कि वे सुपौल सुधा दूध के फैक्ट्री से कंटेनर पर दही लादकर सिमराही बाजार आ रहे थे। इसी क्रम में गांधीनगर में एनएच 57 पर गाड़ी का टायर फटने के वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गई। उन्होंने बताया कि घटना में गाड़ी के चालक और खलासी दोनों सुरक्षित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं