सुपौल। भीमनगर पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के बसंतपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 03 में ढ़ोल बजाकर स्थानीय निवासी सह भीमनगर थाना कांड संख्या 55/2023 के आरोपी अरुण पासवान के घर इस्तेहार चिपकाया। इस दौरान घर के लोगों को पहले पूछताछ की गई और घर के सदस्यों से कहा गया कि आरोपी अरुण पासवान काफ़ी दिनों से फरार चल रहा है। इस्तेहार के बाद भी यदि अरुण पासवान अपने आप को पुलिस के हवाले नहीं करता है तो उसके घर में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, थाना के सब इंस्पेक्टर जयनंदन प्रसाद व थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बैद्यनाथपुर वार्ड नंबर 03 में आधा घंटा तक ढ़ोल बजाकर लोगों को सूचना दी गयी कि थाना कांड संख्या 53/2023 के नामजद अभियुक्त अरुण पासवान काफ़ी दिनों से फरार चल रहे हैं। पिछले दिनों घर वालों को इसकी सूचना दी गई थी। लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो सुपौल के आदेशानुसार पुलिस ने कार्रवाई की है।
भीमनगर : ढ़ोल बजा कर आरोपी के घर चिपकाया गया इस्तेहार, आत्मसमर्पण नहीं करने पर होगी कुर्की जब्ती
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं