सुपौल। फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूट का पांच घंटे के भीतर प्रतापगंज पुलिस ने उद्भेदन करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जानकारी अनुसर सोमवार की संध्या करीब छह बजे बीएसएस माईक्रो फाईनेंस कंपनी के क्लेकशन एजेंट रणवीर कुमार से अपराधियों ने प्रतापगंज-छातापुर सड़क मार्ग में पंसाही नहर के समीप हथियार का भय दिखाकर 25 हजार रूपये लूट लिया था। लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने रणवीर को देशी कट्टा के बट से मारपीट भी की थी। पीड़ित कर्मचारी के अनुसार छातापुर से आने के समय अपराधी नरैया नदी पुल पर सीटी बजाकर रोकने का प्रयास किया था। लेकिन रणवीर मामले की गंभीरता को समझ बाईक तेज कर भागने का प्रयास किया। लेकिन तीन बाइक पर सवार अपराधी उसका पीछा कर थाना क्षेत्र के पंसाही नहर के समीप ओवरटेक कर उसे रोक लिया और देशी कट्टा के बट से मारपीट कर उसके जेब में रखे पच्चीस हजार रूपये नगद व मोबाइल लूटकर फरार हो गये। घटना के बाद रणवीर किसी तरह झुनकी चौक पहुंच कर घटना की जानकारी लोगों को दी। जिसके बाद लोगों ने चोट से कराह रहे रणवीर को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया।
इधर घटना की सूचना गश्ती के क्रम में थानाध्यक्ष प्रमोद झा को मिली। उसी क्रम में उन्हें सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के पुरनडीह गांव के समीप बांसबाड़ी के समीप तीन बाईक पर सवार छह अनजान लोग अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ बताये गये निशानदेही के समीप पुरनडीह गांव पहुंचे तो तीन बाइक सवार छह अपराधी वाहन छोड़ कर गांव की तरफ भागने लगे। जिसे पुलिस बल और ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया। इस क्रम में दो अपराधी भागने में सफल हो रहे। पुलिस ने मौके से तीन बाइक जब्त कर लिया।
पकड़े गये अपराधियों की पहचान मधेपुरा जिला अंतर्गत शंकरपुर थाना क्षेत्र के मोरा बघला वार्ड नंबर 09 निवासी नीतीश कुमार, कोल्हुआ वार्ड नंबर 07 निवासी मिथिलेश कुमार, हसनपुरा वार्ड नंबर 05 निवासी नीतीश कुमार एवं जीरवा वार्ड नंबर 01 निवासी गौरव कुमार के रूप में की गयी। लोगों के समक्ष पकड़े गये सभी अपराधियों की तलाशी ली गई तो गोपाल यादव के पुत्र नीतीश कुमार के जींस पेंट में खोसे हुए एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया। साथ ही दो हजार नगद भी मिला। अन्य तीनों की तलाशी लेने पर सभी के पास से एक-एक हजार रूपये नगद बरामद किया गया। साथ ही दो प्लसर बाईक तथा एक होण्डा बाइक भी जब्त की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने फाईनेंस कम्पनी से 25 लूट में संलिप्तता स्वीकार की है। पकड़े गये अपराधियों ने बताया कि शेष बीस हजार रूपया भागने वाला मुख्य अनिल और रौशन नामक अपराधी के पास है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सहित फरार अपराधियों के विरूद्ध लूटपाट का मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार चारों लूटेरों को जेल भेज दिया गया है। बताया कि फरार अनिल और रौशन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं