- नशा मुक्त भारत अभियान के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली
सुपौल। स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने और नशे की बुराइयों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से बुधवार को एसएसबी 45वीं बटालियन ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। रैली एसएसबी बटालियन मुख्यालय से शुरू होकर वर्मा सेल और फिजिकल मॉडलिंग सेंटर के रास्ते से गुजरते हुए गोल चौक तक गई। गोल चौक पर रैली नुक्कड़ नाटक में तब्दील हो गई, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी न केवल सीमा की सुरक्षा करती है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के स्वस्थ और निरोग जीवन के प्रति भी प्रयासरत है। उन्होंने कहा, "नशा समाज में फैली एक गंभीर बुराई है, जो व्यक्ति के जीवन को नष्ट कर देती है और नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति अपने परिवार और समाज पर बोझ बन जाता है। वर्तमान में युवा पीढ़ी सबसे अधिक नशे की गिरफ्त में है। इसीलिए लोगों को नशे की बुराइयों से अवगत कराने के लिए इस जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में एसएसबी के कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया और नशा मुक्त समाज की दिशा में सहयोग देने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं