सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के उधमपुर में शनिवार की रात पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान उधमपुर वार्ड संख्या 07 निवासी 27 वर्षीय उदीचंद सादा के रूप में की गयी। बताया जाता है कि उदीचंद संध्याकाल खरीदारी करने बाइक से सुखाय चौक गया था। जहां से लौटने के क्रम में सामने से आ रहे मिर्ची लदे पिकअप की चपेट में आ गया। दुर्घटना के बाद मौके से भाग रहे वाहन का ग्रामीणों ने पीछा किया। भागवतपुर के समीप वाहन को कब्जे में लिया गया। लेकिन चालक चकमा देकर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर रविवार पूर्वाह्न परिजनों को सौंप दिया है। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गर्भवती पत्नी विभा देवी, मां भुलूर देवी सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
छातापुर : पिकअप की ठोकर से युवक की घटना स्थल पर ही हुई मौत, घटना के बाद फरार हुआ पिकअप चालक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं