![]() |
| मृतक का फाईल फोटो |
सुपौल। किशनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 327 ए मुख्य सड़क पर नेमनमा गांव के समीप सोमवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत बभनी वार्ड नंबर 11 निवासी गणेश चौधरी के 41 वर्षीय पुत्र शिव शंकर कुमार चौधरी के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार मृतक सुपौल जिला मुख्यालय स्थित विद्यापुरी मुहल्ले में किराये के मकान में रहता था और किसी कंपनी में कार्यरत था। मृतक के परिजनों ने बताया कि किशनपुर थाना क्षेत्र के कमलजरी में मृतक अपनी मौसी के घर गया था। लौटने के क्रम में नेमनमा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सदर अस्पताल में युवक को देखने उनके परिजनों की भीड़ लग गयी। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं