सुपौल। बाल विकास परियोजना कार्यालय बंसतपुर में गुरुवार को एक दिवसीय पोषण ट्रेकर और वृद्धि निगरानी से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रेकर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सीडीआपो कुमारी पूजा ने बताया कि बसंतपुर प्रखंड में 184 आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण ट्रेकर के माध्यम से बच्चों के लिए अटेंडेंस, मॉर्निंग नाश्ता, खाना देने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही बच्चों का ग्रोथ मॉनिटरिंग भी किया जाएगा जिसमें हर महीने उनका वजन और ऊंचाई मापी जाएगी। इस अवसर पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के स्थापना से संबंधित निर्देश भी दिए गए, जैसे कि सभी रजिस्टर अपडेट रखना और सेविका सहायिका के लिए आवश्यक वस्त्र प्रदान करना। प्रत्येक सेविकाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना और कन्या उत्थान योजना की फॉर्म दो दिनों के अंदर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका नमिता कुमारी, रेखा कुमार आर्या, नीलम कुमारी, पिंकी कुमारी, ऋतु कुमारी, प्रखंड समन्वयक मंटू कुमार, सेविका पूनम कुमारी, ललिता कुमारी, नम्रता भारती, गीता देवी, अंजू ठाकुर, रेखा कुमारी, सीता कुमारी, प्रेमलता कुमारी और अन्य सेविकाएं मौजूद थी।
बसंतपुर : दो दिनों के अंदर पीएम मातृत्व सुरक्षा योजना व कन्या उत्थान योजना का फॉर्म जमा करने का दिया निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं