Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर : अनुमंडल अस्पताल के रोगियों और परिजनों को दीदी की रसोई से मिलेगा शुद्ध नास्ता और भोजन



सुपौल। अनुमंडल अस्पताल वीरपुर परिसर में दीदी की रसोई की शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सहनी ने किया। दीदी की रसोई खुलने से अब अनुमंडल अस्पताल के रोगियों और उनके परिजनों को दीदी की रसोई से शुद्ध नास्ता व भोजन प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले सुपौल सदर अस्पताल में दीदी की रसोई से रोगियों और उनके परिजनों को भोजन देने का कार्य शुरू किया जा चुका है। वहीं इसके अलावे अनुमंडल अस्पताल त्रिवेणीगंज और निर्मली में भी दीदी की रसोई शुरू की जा चुकी है। उम्मीदवार है कि अनुमंडल अस्पताल वीरपुर में आने वाले रोगियों और उनके परिजनों को दीदी की रसोई से लाभ मिलेगा।

 उन्होंने बताया कि फिलहाल दो शिफ्ट में तीन-तीन जीविका दीदी रसोई का काम संभालेगी और रोगियों के अलावे अस्पताल आने वाले उनके परिजनों को शुद्ध खाना उपलब्ध कराएगी। हालांकि अभी फिलहाल दीदियो क़ो ट्रेनिंग दी जा रही है कि वें उच्च स्तर की खाना बना सके और बाद में डिमांड के आधार पर भी खाना उपलब्ध कराया जा सकेगा। इस मौके पर जिला स्तरीय प्रबंधक बलराम कृष्ण, आजाद कुमार, रवि कुमार, रविशंकर, रणजीत कुमार, श्रवण कुमार झा, बीपीएम बसंतपुर ऋतु कुमार, छातापुर बीपीएम रामाकांत मंडल, प्रतापगंज के भूषण कुमार, त्रिवेणीगंज बीपीएम सुबोध कुमार विश्वास, अस्पताल प्रबंधक अविनाश कुमार, उपाधीक्षक डॉ शैलेन्द्र दीपक, डॉ एम मन्नान आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं