सुपौल। पिपरा प्रखंड अंतर्गत शिव मंदिर थुमहा के प्रांगण में रविवार गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गायत्री परिजनों ने अखंड जप गायत्री यज्ञ एवं भंडारा में सम्मिलित होकर गुरु भक्ति का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में विविध संस्कार भी संपन्न किए गए। पंचायत संयोजक हेमंत उर्फ मुकुंद जी ने मनुष्य जीवन में गुरु की आवश्यकता पर विस्तार से बताया।
कहा कि मानव जीवन को सार्थक बनाने तथा मोक्ष प्राप्ति में गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। गुरु का मार्गदर्शन हमेशा शिष्यों के लिए होता है। अतः हमें गुरु के छत्र छाया में रहकर उनका सदैव आदर करना चाहिए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामविलास साह, राम बहादुर साह, रामेश्वर चौधरी, कामेश्वर चौधरी, पवन चौधरी, दिलीप साह, सरिता देवी, नीतूवाला, किरण जयसवाल, राधा देवी आदि की सक्रिय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं