Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

व्‍यापार संघ ने सांसद दिलेश्‍वर कामैत का किया जोरदार नागरिक अभिनंदन



सुपौल। सांसद दिलेश्‍वर कामैत का अभिनंदन समारोह मंगलवार को व्‍यापार संघ सुपौल द्वारा व्‍यापार संघ भवन में किया गया। यह समारोह दिलेश्‍वर कामैत के दूसरी बार सांसद के रूप में निर्वाचित होने एवं जदयू संसदीय दल के नेता के रूप में चयन होने पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री कामैत का भव्‍य स्‍वागत शहर के व्‍यापारियों द्वारा किया गया। व्‍यापार संघ के अध्‍यक्ष अमर कुमार चौधरी एवं सचिव युगल किशोर अग्रवाल के द्वारा सांसद को पाग एवं अंगवस्‍त्र देकर सम्‍मानित किया गया। संघ के कार्यकारिणी सदस्‍य एवं व्‍यापारियों द्वारा बुके देकर स्‍वागत किया। मौके पर बड़ी संख्‍या में संघ के सदस्‍य एवं शहर के व्‍यापारी मौजूद थे। इस अवसर पर सुशील कुमार चौधरी, संतोष प्रधान, राम कुमार चौधरी, रमेश कुमार मिश्रा, गोविंद प्रसाद अग्रवाल, डॉ सुब्रत मुखर्जी, राम अवतार गुप्ता, जगन्नाथ चौधरी, मातादीन अग्रवाल, देवनारायण चौधरी, विनोद जैन, रौशनलाल जैन, योगेंद्र प्रसाद साह, भगवानदत चौधरी, बंटी मिश्रा, ओम प्रकाश गुप्ता, बच्‍चा लाल चौधरी, अशोक चौधरी, इरफानुल हौदा, सुभाष राय, बच्‍चा लाल चौधरी, संतोष मंडल, संजय कुमार समेत शहर के अन्‍य व्‍यवसायी व आमलोग मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं