सुपौल। निर्मली प्रखंड क्षेत्र के हरियाही गांव के समीप एनएच 57 के बगल में खेत में काम कर रहे एक किसान की गुरुवार की दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मधुबनी जिला के नरहिया थाना क्षेत्र के झिटकी गांव निवासी बिहारी मंडल के पुत्र विजय कुमार (30) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि विजय सुबह कुदाल लेकर अपने घर से खेत में काम करने गया था। इसी दौरान दोपहर को हुई मूसलाधार बारिश में जोरदार बिजली कड़कने लगी। खेत में काम कर रहे विजय वज्रपात की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बारिश में कई घंटे तक उसका शव खेत में ही पड़ा रहा। एनएच 57 पर जा रहे कुछ राहगीरों ने खेत में शव को देखने के बाद जोर-जोर से हल्ला मचाया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर जमा हो गये। लोगों ने मृतक के शव को एनएच 57 पर लाया। उसके बाद घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। लोग घटना स्थल पर ही चीख पुकार मचाने लगे। घटना की सूचना मिलते ही नरहिया पुलिस वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
निर्मली : वज्रपात की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं