Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मुहर्रम के दौरान डीजे पर पूर्णत: रहेगा प्रतिबंध



सुपौल। मुहर्रम पर्व को लेकर सदर थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्‍यक्ष प्रशांत कुमार की अध्‍यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई बैठक में मुहर्रम पर्व को लेकर प्रतिनिधियों एवं अखाड़ा के सदस्‍यों के साथ आवश्‍यक विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही उपद्रवियों, सोशल मीडिया एवं बाइकर्स पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। साथ ही कहा कि यदि किसी जुलूस में किसी भी तरह की कोई हिंसक या अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी जबवादेही अखाड़ा के अध्‍यक्ष समेत सभी सदस्‍यों की होगी। बैठक में सदर थानाध्‍यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर सभी अखाड़ा अध्‍यक्षों को लाइसेंस हेतु सूचित कर दिया गया है। लाइसेंस प्राप्‍त करने के लिये अध्‍यक्ष सहित 20 अन्‍य सदस्‍यों का नाम, फोटो, मोबाइल नंबर आदि देना अनिवार्य है। कहा कि पर्व को शांत‍िप्रिय एवं भाईचारा पूर्वक मनाएं। बैठक में अमर कुमार चौधरी, रामचंद्र यादव, मो जमालउद्दीन, मो जियाउर्र रहमान, मो इजराइल, दिनेश पासी, मनीष सिंह, मो सदाकत, शंभू कुमार यादव, विवेक कुमार, मो इरसाद आलम, मो राजा हुसैन, मो जावेद अख्‍तर, सादिक अली, रविभूषण कुमार सहित अन्‍य गणमान्‍य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं