Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : आवास कर्मियों के साथ सौतेला व्‍यवहार कर रही सरकार



सुपौल। टीसीपी भवन निर्मली में राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ बिहार के बैनर तले जिलाध्यक्ष राजकिशोर कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती और आवास कर्मियों की बेहतरी के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आवास कर्मियों द्वारा केंद्र व राज्य प्रायोजित जनकल्याणकारी योजना, इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को सही तरीके से ससमय घरातल पर उतारा जाता है। फिर भी सरकार आवास कर्मियों के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है। जबकि दस वर्षों से लगातार आवास कर्मी अल्प मानदेय पर विभागीय कार्य के अलावे अन्य विभागों के कार्यों का भी ससमय निष्पादन करते आ रहे हैं। बावजूद आवास कर्मियों को समय से अल्प मानदेय का भुगतान नहीं मिल पा रहा है। इस कारण आवास कर्मियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि आपातकालीन स्थिति में दवा व जरूरी सामानों की खरीदारी भी नहीं कर पाते हैं। विगत 04 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है, इससे आर्थिक तंगी झेल रहे कर्मियों में रोष व्याप्त है। आवास कर्मियों में भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। अविलंब मानदेय भुगतान व समानजनक मानदेय वृद्धि की दिशा में पहल नहीं हुई तो संघ के बैनर तले चरणबद्ध तरीके से संपूर्ण प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। मौके पर सूर्यनारायण मणि, अजीत कुमार, ओमप्रकाश, दिनेश कुमार मंडल, संजय कुमार, उदय पंडित, बिजेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, दीपेश कुमार, राजदीप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं