सुपौल। गुप्त सूचना के आधार पर किशनपुर पुलिस रविवार की सुबह 542 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय को रविवार की अहले सुबह सूचना मिली कि नौआबाखर पंचायत के हांसा गांव में कोसी नदी के किनारे होकर शराब का खेप लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस छापेमारी दल के साथ कोसी नदी के किनारे पहुंचा तो पुलिस के गाड़ी की रोशनी देखते ही तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर शराब छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस द्वारा जब शराब की जांच की गयी तो 06 बोरा में रखे कुल 542 बोतल दिलवाले सोफी नेपाली शराब बरामद किया गया। पुलिस अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर तस्कर की खोजबीन में जुट गयी। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावा पुअनि अभिषेक कुमार, पिंटू कुमार, गृह रक्षक महेंद्र खिरहर, महेंद्र यादव, चालक धर्मेंद्र यादव आदि शामिल थे।
किशनपुर : कोशी नदी के किनारे से लाया जा रहा था शराब, पुलिस ने किया जब्त, अंधेरे का फायदा उठा कर तस्कर फरार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं