सुपौल। दो सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया। जिसके बाद भारत सरकार के नाम रेल अधीक्षक को ज्ञापन समर्पित किया। दिये ज्ञापन में सुपौल से लंबी दूरी के लिये डायरेक्ट ट्रेन चलाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा है कि सुपौल के लोगों को सहरसा जाकर ट्रेन पकड़ने में काफी परेशानी होती है, जिस कारण वे मजबूरन बस से यात्रा करते हैं। ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया गया है कि फारबिसगंज से सुपौल होते हुए पटना के लिए डायरेक्ट ट्रेन चलाई जाए और सुपौल से या सरायगढ़ से या फारबिसगंज से सुपौल होते हुए दिल्ली, पटना, कोलकाता इत्यादि जगहों के लिए लंबी दूरी की ट्रेन चलाई जाए। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री से कहा है कि अगर जल्द से जल्द सुपौल की आम अवाम की आवाज को सुनकर समस्या का निदान नहीं किया गया तो आगे चलकर रेल चक्का जाम करना मजबूरी हो जाएगा, जिसकी सारी जवाबदेही भाजपा सरकार और रेल विभाग की होगी।
सुपौल से लंबी दूरी की ट्रेन चलाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं