सुपौल। वीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चार तस्कर सहित 246 बोतल शराब व दो बाइक के साथ चार शराब तस्कर क़ो पकड़ा। जिसे शुक्रवार क़ो न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजकिशोर मण्डल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह कोशिकापुर वार्ड 11 के समीप से गुप्त सूचना पर एक बाइक सहित दो तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 81 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद की गई। दोनों शराब तस्कर की पहचान बसमतिया वार्ड 8 निवासी 27 वर्षीय महानंद कुमार एवं 20 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में की गई है। वहीं गुरुवार की देर शाम वीरपुर बसमतिया रोड के हटिया चौक के समीप गुप्त सूचना पर एक बाइक सहित दो तस्करों को धर-दबोचा गया। जिसके पास से दिलवाले सोफिया की 165 बोतल शराब बरामद हुई। पकड़े गए दोनों शराब तस्कर की पहचान त्रिवेणीगंज थानाक्षेत्र के वार्ड 5 निवासी 21 वर्षीय रौशन कुमार एवं 20 वर्षीय ललित कुमार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि शराब तस्करों ने बाइक की सीट के नीचे शराब को छुपा रखा था। पकड़े गए एक बाइक बगैर नंबर प्लेट की थी। जिसमें बाइक की सीट क़ो काटकर शराब रखा गया था। प्राथमिकी दर्ज कर चारों शराब तस्कर क़ो न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बसंतपुर : अगल-अलग जगहों से 246 बोतल शराब जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं