सुपौल। अनुमंडल सभागार में गुरूवार को एसडीएम इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में अनुमंडल अंतर्गत आपूर्ति के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अनुश्रवण समिति के सभी सदस्यों को आपूर्ति के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई तथा सभी सदस्यों से आपूर्ति के क्षेत्र में किया जा रहे हैं कार्यों के संबंध में आवश्यक सुझाव प्राप्त किए गए।
अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी सदस्यों को बताया गया कि अभी राशन उठाव एवं वितरण के अलावा मुख्य रूप से आपूर्ति के संबंध प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड तथा सभी जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं का ईकेवाईसी कराया जाना आवश्यक है। इस संबंध में एसडीएम द्वारा बताया गया कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में प्रवासी श्रमिकों के संबंध में किए जाने वाले कार्यों का शत प्रतिशत निष्पादन कर दिया गया है तथा ई केवाईसी के संबंध में सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकानों पर तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है।
जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं को ईकेवाईसी करा लेने हेतु जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। अनुश्रवण समिति के सदस्यों के द्वारा आपूर्ति के क्षेत्र में किया जा रहे हैं कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं