सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भीमनगर पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कटैया 22 आरडी तीन मुहानी पुल के समीप 11 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान दिनबंधी पंचायत के वार्ड नंबर 02 निवासी 31 वर्षीय प्रभु राम के रूप में की गई। जानकारी देते हुए भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस दिवा गश्ती कर रही थी। उसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि एक शराब तस्कर बाइक पर सवार होकर शराब लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर गश्ती पुलिस चिन्हित स्थल पर पहुंचकर सूचना के अनुसार बगैर नंबर प्लेट के गलेमर बाइक के आने का इंतज़ार करने लगे। थोड़ी देर बाद जब बिना नंबर प्लेट की एक बाइक सामने से आते दिखा तो पुलिस उसे रोककर पूछताछ की। तलाशी के क्रम में बाइक की डिक्की से देशी शराब बरामद की गई। जिसे थाना लाया गया और प्राथमिकी दर्ज करते हुए शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बसंतपुर : चुलाई शराब व बाइक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं