- बी.बी.सी. कॉलेज में हुआ झंडोतोलन
सुपौल। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोहिया यूथ ब्रिगेड, लोरिक विचार मंच, स्वच्छता सेनानी संघ, लोरिक इंटरनेशनल क्लब, अखिल भारतीय लोकगाथा भगैत महासभा, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, बी.बी.सी. ट्रस्ट, सुपौल जिला वार्ड सदस्य संघ, बीबीसी. कॉलेज के कार्यालय परिसर में संयुक्त रूप से लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार के द्वारा झंडोतोलन किया गया। वहीं लोरिक विचार मंच के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी चैक, खेदन महाराज चैक व चैघारा चैक पर झण्डोतोलन कर मृत्युभोज छोड़ो अभियान को लेकर चैघारा गाँव के विभिन्न मार्गों में पदयात्रा निकाली गई।
मौके पर लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने कहा कि रस्सी से बंधी पशु हो या पिंजड़े में बंद पक्षी सभी पूर्ण आजादी चाहते हैं। मृत्युभोज से समाज का हर तबका परेशान है। जीवित अवस्था में माता-पिता व परिजन की सेवा ही सबसे बड़ा भोज है। मृत्युभोज से भारत को आजादी चाहिए। यह एक प्रकार सामाजिक टैक्स है। इसे आन-बान-शान से जोड़ने की कोई औचित्य नहीं है। मौके पर भगवान दत्त यादव, उपेन्द्र यादव, नरेश कुमार राम, शम्भू यादव, फुलेन्द्र यादव, छविकांत मेहता, मुकेश यादव, गणेश यादव, मोहन यादव, सदानन्द यादव, नरेश कुमार, सिकेन्द यादव, रामनारायण साह, रविन्द्र यादव, जीतेन्द्र कुमार झा, अर्जुन कुमार यादव, भोगी मंडल, प्रीतम कुमार, रामबिलाश यादव, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं