सुपौल। सुपौल जिला मुख्यालय सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मौके पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। मुख्य समारोह गांधी मैदान में आयोजित किया गया। जहां पर जिले के प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने झंडा फहराया। गांधी मैदान में परेड का भी आयोजन किया गया था। इस अवसर पर उनके साथ डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
समाहरणालय परिसर में डीएम कौशल कुमार ने झंडा फहराया। पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने पुलिस केंद्र, एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने अनुमंडल कार्यालय व पटेल सेवा संघ में झंडा फहराया। एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ कुमार आलोक कुमार, नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख निरंजना देवी, थाना में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी।



कोई टिप्पणी नहीं