सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के फिंगलास पंचायत अंतर्गत नरहा गांव में रविवार की देर रात भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई, जिसमें एक गरीब परिवार का मवेशी घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस हृदयविदारक घटना में बंधी हुई 8 बकरियों और एक गाय की जलकर मौत हो गई, जबकि तीन बकरियां बुरी तरह झुलस गईं और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पीड़ित गृहस्वामी कपलेश्वर मंडल ने बताया कि रविवार की रात करीब 9 बजे वह अपने परिवार के साथ सो गए थे। रात लगभग 1 बजे मवेशियों के चिल्लाने और हलचल की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली। बाहर निकलने पर उन्होंने देखा कि मवेशी घर में भीषण आग लगी है और लपटें तेज़ी से फैल रही हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मवेशी घर और उसमें बंधे सभी जानवर जल चुके थे। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
कपलेश्वर मंडल ने बताया कि इस अग्निकांड में उन्हें करीब दो लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। उन्होंने प्रशासन से घटना की जांच कराने और उन्हें उचित मुआवजा देने की मांग की है।
स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से पीड़ित परिवार को राहत एवं सहायता मुहैया कराने की अपील की है। घटना से पूरे गांव में शोक और संवेदना का माहौल बना हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं