Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अपर समाहर्ता ने अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश


सुपौल। अपर समाहर्ता ने अंचल कार्यालय सुपौल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के विभिन्न कार्यों की स्थिति की समीक्षा की गई और कार्यक्षमता सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए।

निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पंजी विधिवत संधारित किए जाएं, ताकि अभिलेखों की स्थिति सुव्यवस्थित बनी रहे। आमजनों से मिलकर उनकी शिकायतों को सुनना और उनका समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए। सभी कर्मचारियों को अपने-अपने लॉगिन से लंबित म्युटेशन मामलों का निपटारा शीघ्र करने के निर्देश दिए गए। कार्यालय परिसर की स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। अभियान बसेरा से संबंधित आंकड़ों में सुधार लाने के निर्देश भी दिए गए।

अपर समाहर्ता ने कहा कि सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और समयबद्धता बेहद आवश्यक है। इसके लिए सभी कर्मियों को जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को जनता के हितों को प्राथमिकता देने और योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही न बरतने की चेतावनी भी दी।



कोई टिप्पणी नहीं