Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

लीडरशिप बूटकैंप से युवाओं को मिला नेतृत्व कौशल का प्रशिक्षण


सुपौल। माय युवा भारत सुपौल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आवासीय लीडरशिप बूटकैंप का आयोजन सुपौल के नितमाया होटल परिसर में किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सुपौल चैंबर ऑफ कॉमर्स के धर्मेन्द्र कुमार सिंह पप्पू, जिला युवा अधिकारी शुभम, और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता माय भारत सुपौल के जिला युवा अधिकारी शुभम ने की। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर युवाओं को नेतृत्व कौशल, शासन प्रणाली की समझ, संवाद क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रेरित करने हेतु आयोजित किया गया है।

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में युवा संवाद, सरकारी योजनाओं की जानकारी, व्यक्तित्व विकास, सामुदायिक उत्थान एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका जैसे विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभागियों को लीडरशिप और कम्युनिकेशन स्किल्स की भी विशेष जानकारी दी गई।

डीवाईओ शुभम ने युवाओं को निरंतर सीखने, जागरूक रहने और नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए आत्ममंथन, समस्या समाधान तथा संगठनात्मक कौशल को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने संवाद क्षमता को प्रभावी बनाने के लिए स्पष्ट, संक्षिप्त और संवेदनशील भाषा के प्रयोग पर बल दिया।

कार्यक्रम के समापन दिवस पर नगर परिषद सुपौल के चेयरमैन राघवेंद्र झा तथा चयन समिति सदस्य गिरीश चंद्र ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पुण्यानंद झा, अभिषेक कुमार चौधरी, डॉ. विशाल मिश्रा, अंजनी चौधरी, सज्जन कुमार, मयंक कुमार, राहुल कुमार, रंजू कुमारी, अभय कुमार, अखिलेश कुमार, विजय कुमार, विनीत कुमार, कुंदन कुमार, राजीव कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 


कोई टिप्पणी नहीं