सुपौल। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत सोमवार को जिलाधिकारी सुपौल सावन कुमार ने राघोपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर एन्युमरेशन फॉर्म के वितरण, संग्रहण, स्कैनिंग एवं अपलोडिंग कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों से फॉर्म वितरण की प्रगति, संग्रहण की गति और स्कैनिंग प्रक्रिया की गुणवत्ता के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और सभी गतिविधियाँ तय समय सीमा के भीतर पूरी की जाएं।
निरीक्षण के समय प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने ऑनस्पॉट कार्य की समीक्षा करते हुए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण और अद्यतन के इस अभियान में पारदर्शिता और सटीकता बेहद आवश्यक है, ताकि आगामी चुनावों में सही एवं अद्यतन मतदाता सूची उपलब्ध हो सके।
जिलाधिकारी के इस औचक निरीक्षण से कर्मियों में कार्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है और यह सुनिश्चित किया गया है कि विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न हो।
कोई टिप्पणी नहीं