Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : अनूपलाल यादव महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस पर संगोष्ठी एवं खेलकूद कार्यक्रम आयोजित



सुपौल। त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित अनूपलाल यादव महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने की, जबकि संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद यादव ने किया।

प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने कहा कि हमारे देश के हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 ई. को इलाहाबाद में हुआ था। उन्हीं की स्मृति में प्रतिवर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि खेल का स्वास्थ्य निर्माण, शारीरिक-मानसिक विकास और सामाजिक उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान है।

इस वर्ष के राष्ट्रीय खेल दिवस की थीम “एक घंटा खेल मैदान में” रखी गई है। कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद यादव ने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए स्वस्थ रहना आवश्यक है। खेल मानसिक तनाव और चिंता को कम करने के साथ आत्मसम्मान एवं एकाग्रता को बढ़ाता है। स्वयंसेवकों को चाहिए कि वे समाज में लोगों को खेल के महत्व के प्रति जागरूक करें।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर में दौड़, फुटबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्वयंसेवकों और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण प्रो. अरुण कुमार, प्रो. तरुण कुमार सिंह, प्रो. विनोद कुमार विमल, प्रो. राजकुमार, गगन कुमार, दिग्दर्शन, जय नारायण भगत, चुनचुन कुमारी, सरिता कुमारी, आस्था कुमारी, प्रियांशु कुमारी, दिव्या कुमारी, ज्ञानमणि कुमारी, शिव कुमार, मुस्कान प्रवीण समेत अन्य शिक्षक-छात्र उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं