सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में विभागीय पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व महाअभियान, निर्वाचन कार्य, स्वास्थ्य सेवाएँ, स्वच्छता अभियान, पीएचईडी, जीविका (महिला रोजगार योजना), नीलामपत्र, बाढ़ आश्रय स्थल सहित अन्य विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और लंबित कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, अपर समाहर्त्ता सच्चिदानंद सुमन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानंद यादव, सिविल सर्जन, वरीय उप समाहर्ता पुष्पा कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी बीएसवैन (BSWAN) के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं