सुपौल। आगामी विश्वकर्मा पूजा और दुर्गा पूजा को लेकर रविवार की शाम भीमनगर मॉडल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने की।
बैठक की शुरुआत में थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से परिचय लिया और अपना परिचय भी दिया। इसके बाद विश्वकर्मा पूजा को लेकर चर्चा की गई। बताया गया कि भीमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटैया पावर हाउस में हर वर्ष की तरह इस बार भी भारी भीड़ की संभावना है। भीड़ नियंत्रण को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि जिला से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की जाएगी और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने इसमें स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की।
दुर्गा पूजा को लेकर भी पूजा समितियों के साथ विचार-विमर्श हुआ। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है और डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही पूजा पंडालों में बिजली की उचित व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र, स्वयंसेवकों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरा लगाने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
बैठक में पूजा समितियों के सदस्य कन्हैया गुप्ता, निरंजन गुप्ता, विपिन यादव, साजन भगत, ओमप्रकाश भगत, अजय गुप्ता, मनीष जैन, पप्पू चौधरी, मंटू सादा, लखीचंद यादव, योगेंद्र सादा, नीरज सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं