सुपौल। आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सुपौल जिला प्रशासन द्वारा मीडिया समन्वय, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (MCC) के पालन को सुनिश्चित करने हेतु एमसीएमसी/मीडिया कोषांग का गठन किया गया है। इसी क्रम में 9 अक्टूबर 2025 को मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह-जिला जन संपर्क पदाधिकारी, सुपौल की अध्यक्षता में जिले के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान नोडल पदाधिकारी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को चुनाव आचार संहिता (MCC) से संबंधित विभिन्न दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी राजनीतिक विज्ञापन के प्रकाशन या प्रसारण से पूर्व उसका प्रमाणन (Certification) राज्य या जिला स्तर पर गठित MCMC समिति से कराना अनिवार्य है।
साथ ही, सभी मीडिया प्रतिनिधियों से पेड न्यूज़ के प्रकाशन से परहेज करने की अपील की गई। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव को मीडिया कोषांग अथवा जिला शिकायत प्रबंधन कोषांग को भेजा जा सकता है, जहां उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बैठक के अंत में नोडल पदाधिकारी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्ष, जिम्मेदार और संतुलित रिपोर्टिंग के लिए प्रेरित करते हुए उनके सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।


कोई टिप्पणी नहीं