सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के इस्लामिया अरबिया मदरसा, छिटही हनुमान नगर में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, स्वच्छता कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी और आशा कार्यकर्ता शामिल हुए।
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी अच्युतानंद ने किया। उन्होंने जन संवाद अभियान के तहत मुस्लिम बहुल टोला सहित आसपास के कई गांवों में लोगों से संपर्क कर उन्हें मतदान के अधिकार और जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया।
बीडीओ ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि पहले मतदान, फिर जलपान के संकल्प के साथ सभी मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका और जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रैली, चौपाल, नुक्कड़ संवाद, योगासन प्रदर्शन, स्लोगन लेखन तथा अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
बीडीओ अच्युतानंद ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के उन गांवों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहां पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत कम रहा था। उन्होंने बताया कि इस बार लक्ष्य है कि हर मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो।
अभियान में स्वच्छता समन्वयक अजय कुमार ठाकुर, स्वच्छता पर्यवेक्षक रामसागर कुमार, मो. शाहिद, मो. अब्दुल्ला, दिलीप कुमार, मो. मुस्ताक, संजय कुमार ठाकुर, रमेश आनंद मेहता, संजीव कुमार राय, आंगनबाड़ी सेविका शशिकला कुमारी, मंजू देवी, बीवी सबरुल, सुनीता कुमारी सहित बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
अभियान के अंत में बीडीओ ने सभी से आगामी 11 नवम्बर 2025 को होने वाले मतदान में सक्रिय भागीदारी की अपील की और कहा कि जागरूक मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र की पहचान हैं।

कोई टिप्पणी नहीं