सुपौल। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सुपौल जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कार्यरत है। जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में 13 अक्टूबर 2025 को सुपौल, निर्मली, वीरपुर एवं त्रिवेणीगंज अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी पाँच विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई। इस दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सड़क किनारे, बिजली पोल, सरकारी कार्यालय, भवनों एवं निजी संपत्तियों पर लगाए गए विभिन्न राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर, दीवाल लेखन एवं अन्य प्रचार सामग्री को हटाया या नष्ट किया गया।
जिला प्रशासन के अनुसार अब तक कुल 55 दीवाल लेखन, 577 पोस्टर, 275 बैनर तथा 33 अन्य प्रचार सामग्री को हटाया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं, निर्वाचन की तैयारियों के तहत 45-छातापुर विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कार्य के लिए B.S.S कॉलेज, सुपौल में काउंटिंग हॉल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। निर्माण कार्य का निरीक्षण संबंधित पदाधिकारियों द्वारा किया गया तथा आवश्यक निर्देश संवेदक को दिए गए हैं।
जिला प्रशासन ने कहा है कि सभी निर्वाचन कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरे किए जा रहे हैं ताकि आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं