Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : फाइलेरिया उन्मूलन के तहत नाइट ब्लड सर्वे शुरू, 100 लोगों का लिया सैंपल


सुपौल। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सोमवार की रात सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के सदानंदपुर वार्ड नंबर-3 में रात्रि रक्त पट संग्रह (नाइट ब्लड सर्वे) का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुल 100 लोगों का सैंपल लिया।

कार्यक्रम में डीभीबीडी ऑफिसर सुपौल डॉ. दीप नारायण राम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण मंडल, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन, लेखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा, बीसीएम तपेश कुमार मंडल, भीबीडीएस राजेश कुमार, पिरामल लीडर विजय कुमार, सीएचओ आशीष कुमार, लैब टेक्नीशियन सत्यनारायण पासवान, एएनएम ज्योति कुमारी, सुनीता कुमारी, बबीता कुमारी, आशा कंचन देवी, सेविका पुष्पा कुमारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।

डॉ. चंद्रभूषण मंडल ने बताया कि फाइलेरिया मादा कुलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है, जो अधिकतर जल जमाव वाले क्षेत्रों में पनपता है। उन्होंने कहा कि इस मच्छर का प्रभाव रात में अधिक होता है, इसलिए रक्त सैंपल संग्रह रात 8 बजे के बाद किया जाता है।

उन्होंने बताया कि यह नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम पूरे प्रखंड क्षेत्र में 19 नवंबर तक संचालित किया जाएगा ताकि फाइलेरिया संक्रमण की वास्तविक स्थिति का आकलन कर उचित कदम उठाए जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं