सुपौल। जिला प्रशासन एवं जिला जन सम्पर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को लहटन चौधरी सभागार में राष्ट्रीय प्रेस दिवस–2025 धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का वातावरण गरिमामय एवं प्रेरणादायी रहा। इस वर्ष प्रेस दिवस की थीम “Safeguarding Press Credibility Amidst Rising Misinformation” निर्धारित की गई, जिसका मूल उद्देश्य फेक न्यूज़ तथा भ्रामक सूचनाओं के बढ़ते खतरे के बीच मीडिया की विश्वसनीयता एवं नैतिकता को मजबूत बनाना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी सावन कुमार ने की। मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, विभिन्न वरीय एवं उप समाहर्ता, साथ ही जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं पत्रकार प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से की गई। इसके बाद संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि डिजिटल युग में सूचना का तीव्र प्रसार जहां जागरूकता का प्रभावी माध्यम है, वहीं मिथ्या सूचना का फैलाव लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए चुनौती बन चुका है। ऐसे समय में पत्रकारिता की नैतिक जिम्मेदारी और भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। प्रेस की विश्वसनीयता तभी अक्षुण्ण रह सकती है, जब तथ्यपरक, निष्पक्ष और संवेदनशील रिपोर्टिंग को प्राथमिकता दी जाए। प्रशासन मीडिया के साथ मिलकर फेक न्यूज़ नियंत्रण एवं जन-जागरूकता के लिए निरंतर प्रयासरत है।
कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही मीडिया एथिक्स, सूचना सत्यापन, डिजिटल सुरक्षा, फेक न्यूज़ की पहचान तथा जनसरोकार आधारित पत्रकारिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत विमर्श हुआ।
कार्यक्रम का समापन जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी पत्रकारों एवं अतिथियों के प्रति आभार जताया और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में प्रेस की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

कोई टिप्पणी नहीं