Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर शपथ समारोह आयोजित


सुपौल। नशा मुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को अनुमंडल सभागार, त्रिवेणीगंज में जनजागरूकता सह नशा मुक्ति शपथ समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और नशा मुक्त राष्ट्र के संकल्प को मजबूत करना रहा।

कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, डीसीएलआर संस्कार रंजन सहित अनुमंडल कार्यालय के कई कर्मियों ने भाग लिया। इस दौरान एसडीएम अभिषेक कुमार ने सभी कर्मियों को नशा मुक्त रहने तथा समाज को नशे से दूर रखने की शपथ दिलाई।

शपथ संदेश में कहा गया कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं, और उनकी सकारात्मक भूमिका देश के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए युवाओं का नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ना आवश्यक है, ताकि समाज में नशा-मुक्त वातावरण का निर्माण हो सके।

प्रतिभागियों ने स्वयं, अपने परिवार और समुदाय को नशा मुक्त बनाने की प्रतिज्ञा लेते हुए कहा कि बदलाव की शुरुआत स्वयं से होती है। एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि इस अभियान का मूल उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और समाज में स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण बनाना है।

कोई टिप्पणी नहीं