Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 99 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

 


सुपौल। वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आई कुल 99 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।

जानकारी देते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित जांच कर गर्भ में पल रहे शिशु की देखभाल सुनिश्चित करना और कुपोषण की समस्या से बचाव करना है।

शिविर में पहुंची महिलाओं की हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, एचआईवी और वजन की जांच की गई। जांच के बाद आवश्यकतानुसार उन्हें आयरन, कैल्शियम तथा अन्य आवश्यक दवाइयां दी गईं। साथ ही गर्भवती महिलाओं को संतुलित और पोषणयुक्त आहार लेने की सलाह भी दी गई।

डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह ऐसे शिविर आयोजित किए जाते हैं ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके और गर्भवती महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

कोई टिप्पणी नहीं