सुपौल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शनिवार को मिडिल स्कूल सरायगढ़ में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका बबीता कुमारी ने किया।
रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर उत्साहपूर्वक भाग लिया। वे “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”, “पहले मतदान, फिर जलपान”, “लोकतंत्र का पर्व मनाएं, मतदान अवश्य कराएं” जैसे नारों के साथ लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करते नजर आए।
रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर एनएच-327ए होते हुए वार्ड नंबर 12 और वार्ड नंबर 13 के दलित एवं महादलित बस्ती तक निकाली गई, जहाँ बच्चों ने घर-घर जाकर लोगों से मतदान में भाग लेने की अपील की।
शिक्षिका बबीता कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि लोकतंत्र का यह महापर्व हर पांच वर्ष में आता है, इसलिए सभी नागरिकों को निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान न केवल अधिकार है बल्कि यह मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में हमारी जिम्मेदारी भी है।
इस मौके पर शिक्षिका चंद्रा देवी, अंकिता कुमारी, मीरा कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। रैली के दौरान पूरे क्षेत्र में उत्साह और जनजागरण का माहौल देखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं