Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : आदर्श प्राथमिक विद्यालय, केवला में स्कूली बच्चों के बीच बैग वितरण, उत्साह से भरा रहा कार्यक्रम



सुपौल। छातापुर प्रखंड स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय, केवला में शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुरुवार को स्कूली बच्चों के बीच बैग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय परिसर उत्साह और सौहार्द से भरा नजर आया।

बैग वितरण के दौरान शिक्षकों ने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने, पुस्तकों को सुरक्षित रखने तथा स्वच्छता का पालन करने के लिए प्रेरित किया। प्रत्येक बच्चे को उनकी कक्षा के अनुरूप आकर्षक और मजबूत स्कूल बैग प्रदान किए गए। बैग पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था।

कई बच्चों ने बताया कि नया स्कूल बैग मिलने से उनकी पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी और किताब-कॉपी संभालकर रखने में आसानी होगी। शिक्षक नरेश कुमार निराला ने कहा कि सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें विद्यालय से जोड़े रखने की दिशा में महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिवार बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आगे भी उपयोगी गतिविधियाँ आयोजित करता रहेगा।

प्रधान शिक्षक मोहम्मद रूहुल्लाह ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना विद्यालय का प्रथम दायित्व है और ऐसे कार्यक्रम छात्रों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाने में सहायक होते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक अमित कुमार, नरेश कुमार निराला, फूल कुमारी, नीतू कुमारी, अरबाज आलम, मोनिका कुमारी सहित सभी सहयोगी कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं