सुपौल : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के पिलुवाहा पंचायत भवन प्रांगण में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला स्वीप कोषांग, सुपौल के निर्देशानुसार भूमिका नाट्य मंडली, दरभंगा के कलाकारों द्वारा किया गया। कलाकारों ने नृत्य, गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को नैतिक मतदान, आचार संहिता के पालन तथा “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे संदेशों से अवगत कराया।
नुक्कड़ नाटक में युवाओं, महिलाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को आगामी 11 नवंबर को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया। कलाकारों ने यह संदेश दिया कि लोकतंत्र की सुदृढ़ता में हर एक वोट की अहम भूमिका होती है। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे और कलाकारों के प्रदर्शन की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं