Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

रतनपुर थाना में चुनावी तैयारियों को लेकर विशेष बैठक, आचार संहिता उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के दिये निर्देश


सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सोमवार को रतनपुर थाना परिसर में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजू कुमार ने की। इस दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों और आदर्श आचार संहिता के सख्त पालन को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।

थानाध्यक्ष राजू कुमार ने स्पष्ट कहा कि किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति के वाहनों पर झंडा, बैनर, पोस्टर या अन्य प्रचार सामग्री लगाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से अपील की कि चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है तथा प्रत्येक पंचायत में पुलिस बल को सक्रिय कर दिया गया है ताकि आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित हो सके।

थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन किसी भी तरह की गड़बड़ी या अवैध प्रचार गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

बैठक में भगवानपुर मुखिया चंदन राम, सातनपट्टी मुखिया सुरेंद्र पासवान, सरपंच बीरेंद्र पासवान, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य संजय कुमार यादव, सकलदेव पौद्दार, बिजेंद्र कुमार यादव, सुधीर सादा, आलोक राज समेत क्षेत्र के कई प्रबुद्धजन एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

थानाध्यक्ष राजू कुमार ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है, इसमें शांति, निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कोई टिप्पणी नहीं