Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान, चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी



सुपौल। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्मली थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया। पुलिस उपनिरीक्षक निहाल कुमार के नेतृत्व में बैरियर चौक सहित कई प्रमुख स्थानों पर यह जांच अभियान जारी रहा।

अभियान के दौरान पुलिस ने चौक से गुजरने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को रोककर उनकी डिक्की, यात्रियों के बैग और अन्य सामानों की गहन तलाशी ली। वाहन चालकों से गाड़ी के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और पहचान पत्र की भी जांच की गई। इस दौरान जिन वाहनों के कागजात अधूरे पाए गए, उनके चालकों को चेतावनी दी गई और आवश्यक कार्रवाई की गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह विशेष अभियान अवैध शराब, हथियार, नकदी और प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को भयमुक्त और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और मुस्तैद है।

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे जांच अभियान में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाना को दें। साथ ही, मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की भी अपील की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं