Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

आर एस एस के शताब्दी वर्ष पर प्रारंभ हुआ व्यापक गृह संपर्क



सुपौल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर संपूर्ण देश में 22 नवम्बर से 14 दिसंबर तक व्यापक गृह संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सुपौल नगर के नगर कार्यवाह केशव राज, रंजन कुमार, नलिन जायसवाल, विकास कुमार, अजय चौधरी, राजा जी, सालीन कुमार, डॉ राजा सिंह, जिला प्रचारक राहुल राज देव के साथ कई स्वयंसेवकों ने नगर में गृह संपर्क किया।

इस अवसर पर प्रत्येक घरों में एक पत्रक व पुस्तक का वितरण किया गया। इस अभियान के तहत स्वयंसेवकों की टोली बस्ती स्तर पर सभी वार्डों के सभी घरों में एवं परिवारों तक पहुंचकर उनको आर एस एस के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ पत्रक और पूस्तक उपलब्ध करा रहे हैं। स्थानीय निवासियों को संघ की 100 वर्षों की यात्रा उपलब्धियों एवं सामाजिक सेवा कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं।

 मौके पर नगर कार्यवाह केशव राज ने बताया कि संघ के 100 वर्ष पूर्ण होना एवं संघ के बारे में जानकारी को लेकर गृह संपर्क अभियान के तहत प्रत्येक घरों में एक-एक पत्रक व पुस्तक का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान व्यक्ति निर्माण की पद्धति राष्ट्र की अवधारणा, संघर्ष काल, सेवा कार्य, जैसे विषयों के साथ ही शताब्दी वर्ष के निमित्त समाज परिवर्तन के पांच विशिष्ट क्षेत्रों में सहयोगी बनाने आदि पर चर्चा किया जाता है। जिसमें पंच परिवर्तन के पांच विषय सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन, कूटूंब प्रबंधन, स्वआधारित जीवन शैली, नागरिक कर्तव्य बोध, आदि पर चर्चा की जाती है।

 स्वयंसेवकों की टोली बस्ती स्तर के सभी वार्डों के प्रत्येक घरों व परिवारों तक पहुंच कर उनको आर एस एस के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ पत्रक और पूस्तक उपलब्ध करा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं