सुपौल। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित टी-हब भवन में लेट्स इंस्पायर बिहार के तत्वावधान में आयोजित बिहार डेवलपमेंट समिट–2026 का भव्य आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में बिहार को स्टार्टअप एवं आईटी हब के रूप में विकसित करने, युवाओं को उद्यमिता से जोड़ने तथा बिहार में निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने जैसे अहम विषयों पर गंभीर चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक एवं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव थे। उनके साथ विशिष्ट अतिथियों के रूप में तेलंगाना के मलकाजगिरी से सांसद एवं पूर्व मंत्री एटेला राजेंद्र, बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी, डिहरी के विधायक राजीव रंजन सिंह तथा पटना सिटी के विधायक रत्नेश कुशवाहा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र एम. रहमान को तकनीकी एवं प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री विकास वैभव ने उन्हें अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिह्न (मोमेंटो) प्रदान कर सम्मानित किया।
एम. रहमान निर्मली नगर पंचायत के गल्ला व्यवसायी मो० मुस्तफा तथा गृहिणी अफसाना प्रवीण के छोटे पुत्र हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद एम. रहमान ने शिक्षा, प्रबंधन एवं तकनीकी क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर नगर, जिला और बिहार का नाम राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है।
नगर के लाल को इस प्रतिष्ठित मंच पर सम्मानित किए जाने से पूरे नगर एवं अनुमंडल क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। सम्मान प्राप्ति के बाद एम. रहमान को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में लेट्स इंस्पायर बिहार हैदराबाद चैप्टर के समन्वयक एवं कार्यक्रम के आयोजक राजीव कुमार जी, अविनाश कुमार, आमिर राजा, डॉ. विनीता, एलआईबी रोहताश जिला के समन्वयक नूतन पांडेय, डॉ. विनीत शेखर, रासलाल मंडल, नीरज कुमार चौधरी, धीरज कुमार, कुमार भागवत, अभिषेक मिश्रा, बंधु कुमार मुन्ना, अभिराम झा, एलआईबी सुपौल अध्याय से जुड़ी सृष्टि मिश्र समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

कोई टिप्पणी नहीं