Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी का अधिकारियों ने लिया गया जायजा



सुपौल। सुपौल जिला में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन इस वर्ष गांधी मैदान में किया जाना निर्धारित है। इसे लेकर मुख्य समारोह स्थल की तैयारियों का जायजा सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी द्वारा लिया गया।

निरीक्षण के क्रम में दोनों अधिकारियों ने पूरे गांधी मैदान का भ्रमण किया और संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को समय से सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गांधी मैदान में स्थित मुख्य स्टेज की मरम्मती एवं रंग-रोगन की आवश्यकता महसूस की गई, जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को आवश्यकतानुसार मरम्मती एवं रंग-रोगन कार्य कराने का निर्देश दिया। साथ ही मुख्य कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश भवन निर्माण विभाग को दिया गया।

नगर परिषद के पदाधिकारी एवं कर्मियों को गांधी मैदान की साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा इसके लिए अभी से कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर बताया गया कि गांधी मैदान में परेड के साथ-साथ विभिन्न विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। इसे ध्यान में रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर परिषद को जेसीबी मशीन के माध्यम से मैदान का समतलीकरण कराने तथा आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त मिट्टी डालने का निर्देश दिया।

वहीं पथ निर्माण विभाग को भी मैदान के समतलीकरण कार्य में सहयोग करते हुए रोड रोलर की मदद से गुणवत्तापूर्ण समतलीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, ताकि परेड के दौरान पुलिसकर्मियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और आम दर्शक भी झांकियों का सुगमता से अवलोकन कर सकें। 

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने पुलिस लाइन के पदाधिकारी एवं कर्मियों को परेड की नियमित पूर्व तैयारी करने तथा 24 जनवरी को प्रस्तावित फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के साथ भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ऋषभ कुमार, पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, नगर परिषद तथा पुलिस लाइन के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं