सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी नरपतपट्टी के क्षेत्र में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमान्डेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी अपने सीमा सुरक्षा बंधुत्व के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रही है एवं इस संदर्भ में 45वी बटालियन की तरफ से पूर्व में भी सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के विकास हेतु समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इस क्रम में सीमा चौकी नरपतपट्टी कॉलोनी क्षेत्र के ग्राम हरीराहा, मोतीपुर, नारहा में चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया गया। जिससे सीमा पर रहने वाले ग्रामीणों को चिकित्सकीय लाभ मिल सके। कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीणों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श दिया गया एवं दवाईयां दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ। अभिषेक भारद्वाज (सहायक कमांडेंट चिकित्सा) 45 वीं बटालियन के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के 217 ग्रामीणों का इलाज़ किया गया। जिसमें 86 महिला, 73 पुरूष और 58 बच्चे शामिल थे।
एसएसबी द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में 217 लोगों का हुआ नि:शुल्क इलाज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं